बदायूँ। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में आज रक्तदान जागरूकता अभियान 2025 का भव्य शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अरुण कुमार द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा: “रक्तदान महादान है। यह न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जीवनदान देने का महान अवसर भी है। हमारे कॉलेज के छात्र-छात्राएँ केवल शिक्षा में ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी आगे बढ़ रहे हैं। इस अभियान को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस को समर्पित करना हमारे लिए गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि यह पहल छात्रों को समाजसेवा और मानवता की दिशा में प्रेरित करेगी।” कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. सुचेता यादव, विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी विभाग तथा स्पर्श संस्था के संस्थापक श्री राजन मेहंदीरत्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। अभियान के अंतर्गत एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें छात्रों को “रक्तदान जागरूकता” विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए 75 शब्दों में संदेश लिखना होगा। इसके अतिरिक्त, उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य और उसे प्राप्त करने की योजना पर निबंध भी प्रस्तुत करना होगा। विजेताओं की घोषणा एवं सम्मान समारोह आगामी 16 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। उसी दिन कॉलेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वैशाली सिंह ने किया। इस अवसर पर पैथोलॉजी विभाग के डॉ. श्रवण कुमार भार्गव, डॉ. श्वेता कनौजिया, डॉ. ममता कनौजिया, डॉ. मयंक, डॉ. संदीप, ब्लड बैंक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अभियान न केवल रक्तदान के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जागृत करता है।