बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद बदायूँ में सांसद खेल महोत्सव-फिट युवा फोर विकसित भारत का आयोजन 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। खेल में प्रतिभाग के लिए निर्धारित पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ मा0 प्रधानमंत्री जी 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर करेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी पोर्टल ेंदेंकाीमसउंीवजेंअण्पद (सांसद खेल महोत्सव डाॅट आईएन) पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने वाले युवाओं को न केवल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का भी मौका मिलेगा। जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवाओं को प्रेरित कर खेलों में प्रतिभाग सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के समस्त प्रधानों से अपेक्षा की गई है। उन्होंने जनपद के युवाओं से अपील की है कि वह बढ़-चढ़कर खेल महोत्सव में प्रतिभाग करें, जिससे स्वस्थ एवं सशक्त भारत निर्माण में अपना योगदान दे सकें।