उझानी।नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 67 वें दिन प्रातः 10:00 बजे भगवानदास जाटव राजाराम जाटव, सुखराम जाटव वेदपाल जाटव, और पूरन कश्यप क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे क्रमिक अनशन को 67 वां दिन है अब यह ऐतिहासिक आंदोलन जन आंदोलन के रूप में तब्दील होने की और अग्रसर है क्योंकि आसपास के गांव के ग्रामीण भी इस आंदोलन से जुड़ रहे हैं क्योंकि शासन प्रशासन और हाईवे बनाने वाले अधिकारियों के बीच या तो तालमेल नहीं है या ग्रामीणों के साथ अन्याय करने के मूड में है उन्होंने कहा की आश्वासन और आश्वासन के बाद भी अभी तक दूषित पानी के नाले का डायवर्जन का काम धरातल पर शुरू नहीं हुआ है। धरातल पर काम जब तक शुरू नहीं होगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कश्यप ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ,संघर्ष समिति के,कमल प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह सोलंकी श्रीमती शकुंतला ,अमर सिंह ,शिवम रामस्वरूप, वेदपाल, रामेंद्र सोलंकी रणवीर, वीरपाल सिंह, सत्यवान श्यामलाल ,योगेश ,प्रेम प्रकाश ,संजय लाल, पातीराम ,गुड्डू आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।