बदायूं। श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में आज गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गणेश जी से अपने बुद्धि और ज्ञान के लिए प्रार्थना की और सभी बच्चों ने गणेश जी की वंदना की एवं विद्यालय मैं बस एक ही गूंज सुनाई दे रही थी गणपति बप्पा मोरिया गणपति बप्पा मोरिया. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आज विद्यालय मे बहुत ही धूमधाम से गणेश उत्सव को मनाया गया एवं विद्यालय की अध्यक्ष सुषमा कथूरिया जी ने बच्चों को गणेश जी के जन्म से संबंधित एक कहानी को सुनाया बच्चों ने उसमें बहुत ही आनंद लिया एवं बच्चों को उन्होंने बताया गणपति जी के सरल स्वभाव के बारे में और उन्हें बताया कि उन्होंने किस प्रकार अपने माता-पिता की पूजा की है एवं हम बच्चों को भी अपने जीवन में अपने माता-पिता का सम्मान हमेशा करना चाहिए. विद्यालय के प्रबंधक डीके चड्ढा जी ने विद्यालय के सभी बच्चों एवं समस्त स्टाफ को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को यही समझाया कि आप ध्यान पूर्वक अपनी पढ़ाई को करें. विद्यालय प्रधानाचार्य दिव्या जी ने सभी को गणेश उत्सव की हार्दिक बधाई दी एवं सभी अध्यापिकाओं की प्रशंसा की. उन्होंने विद्यालय में इस सुंदर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया विद्यालय की अध्यापिकाओं में रागिनी शर्मा, निशा रस्तोगी,रविंदर कौर नेहा सेठी, पायल अरोड़ा, रितु खुराना आदि अध्यापिकाओं ने इस कार्य को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया