बदायूं।।सदर विधायक,/ पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने आज लखनऊ में एमडी मध्यांचल रिया केजरीवाल से मुलाकात कर बदायूं नगर में एवं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनकोटा में नए बिजली घर के निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा। एमडी ने नए विजलीघर के शीघ्र निर्माण हेतु दिया आश्वासन। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने अवगत कराया कि आज उन्होंने लखनऊ में विद्युत विभाग के एमडी मध्यांचल से मुलाकात की और बदायूं नगर में बिजली की समस्या के समाधान हेतु नए बिजली घर की मांग की इसके साथ-साथ उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकोटा में नए बिजली घर के निर्माण हेतु पत्र सोपा । सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने एम डी को अवगत कराया कि बदायूं नगर में ट्रिपिंग की समस्या है बार-बार कटौती होने से व्यापारियों एवं जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है बदायूं नगर में नए बिजली घर के निर्माण होने से नगर में होने वाली कटौती से छुटकारा मिलेगा और नगर वासियों को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी इसी के साथ-साथ वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम बनकोटा में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की समस्या रहती है किसान समय पर फसल की सिंचाई नहीं कर पाते है वनकोटा क्षेत्र में बिजली घर बनजाने से आसपास के गांव को इसका लाभ मिलेगा और किसानों को भरपूर मात्रा में बिजली मिलेगी जिससे वे सिंचाई समय से कर सकेंगे सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता इससे पहले भी इन बिजलीघरों की मांग कर चुके है इस अवसर पर भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता साथ रहे।