बदायूं। विद्या भारती विद्यालय शिवदेवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ में वेश प्रतियोगिता संपन्न हुई। समस्त कक्षाओं के भैया बहिनों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बाहर से बुलाए गए निर्णायक मण्डल द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का प्रारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना के उपरान्त किया गया। सर्वप्रथम सेमीफाइनल में कक्षाचार्यों के द्वारा प्रत्येक कक्षा से 10-10 भैया बहिनों का चयन किया गया। तत्पश्चात निर्धारित निर्णायक मण्डल ने चयनित भैया बहिनों की वेश का गहन निरीक्षण कर कक्षाशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किये। स्थान प्राप्त भैया बहिनों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। कक्षा पंचम में बहिन परी ने प्रथम स्थान , ऋतिक वर्मा ने द्वितीय स्थान एवं आराध्या शंखधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में दिव्यांशी गौतम ने प्रथम स्थान, सिद्धांत राठौर ने द्वितीय स्थान एवं दृष्टि व छाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा तृतीय में शिवन्या ने प्रथम स्थान, युवराज चौहान ने द्वितीय स्थान एवं राधिका शंखधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में राभ्या शर्मा ने प्रथम स्थान, खुशी ने द्वितीय स्थान एवं युवान यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा प्रथम (First) के अनय शर्मा ने प्रथम स्थान, अदरिका मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं तनिष्क पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रभात (UKG) में वंदना ने प्रथम स्थान, अभिनंदन स्वरूप ने द्वितीय स्थान एवं अंशू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा उदय (LKG) में दिव्यांश अग्रवाल ने प्रथम स्थान, अधिष्ठा मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं हर्षित मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा अरुण (NC) में हितांश दुबे ने प्रथम स्थान, अवंतिका पाराशरी ने द्वितीय स्थान एवं ऋषभ प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार जी ने समस्त पुरस्कृत भैया बहिनों को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा शेष सभी भैया बहिनों को अगली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक मंडल के रूप में दीप्ति श्रीवास्तव, मोनिका यादव, खुशी गुप्ता, अंशिका गुप्ता, नीलम वर्मा, ज्ञानश्री यादव, रजनीश शर्मा, दिनेश शर्मा, संध्या एवं कुसुम शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य लालाराम वर्मा, कौशल किशोर, भोलेनाथ, रूपेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, नरेश पाल सिंह, राकेश मिश्रा, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, जयप्रकाश, मुकेश तिवारी, राजीव कुमार सिंह, राजकुमार गोला, देवेन्द्र कुमार, आयुषी, पूजा शर्मा, पूनम चौहान, रिया राजपूत, ज्योत्स्ना सिंह, सुमन शर्मा, अंचल पाठक, कंचन गुप्ता एवं प्रियंका सिंह की उपस्थिति रही।