शेखूपुर। शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम “लिसनिंग अवेयरनेस महोत्सव 2025” का शुभारंम्भ संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह भास्कर द्वारा बी फार्मा की प्रतिभाशाली छात्रा मीनाक्षी को कॉपी दे कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अनूठी पहल के तहत प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर अपने मन की बात के रूप में लगभग 75 शब्दों के बधाई सन्देश लिखा | कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में “सुनने की कला से जीवन के शिखर पर कैसे पहुँचें” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे “लिसनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन, उझानी” के द्वारा संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से श्रवण की महत्ता को रेखांकित किया। इस अवसर पर लिसनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन के संस्थापक एवं श्रावक राजन मेहँदिरत्ता ने सभी अध्यापकों और स्टाफ सदस्यों के सहयोग के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। संस्थान परिवार ने इस पहल को मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर एक प्रेरणादायक आयोजन बताते हुए कहा कि सुनना केवल संवाद का हिस्सा नहीं है, बल्कि जीवन में ऊँचाइयाँ हासिल करने का एक अनिवार्य गुण है। इस अवसर पर संस्थान के सुनैना राठौर, हिमांशी राजपूत, अभिषेक उपाध्याय, अक्षान्शु पटेल, गौरव यादव, जीतेन्द्र यादव, दयाराम राजपूत आदि उपस्थित रहे।