बदायूं। मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘एलवेंडाजोल दवाई’ का वितरण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए इस दवाई के लाभ के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में अधिकांशतः बच्चों में अनियमित एवं असंतुलित आहार के सेवन के कारण पेट के रोग बढ़ते देखे जा रहे हैं अतएव इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए हम प्रशासन द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका का निर्वह्न अवश्य करते है। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि बेहतर शिक्षा के लिए विद्यार्थी का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना बहुत आवश्यक है। वर्तमान में असंतुलित खान-पान के चलते बच्चों में पाचन संबंधी बीमारियाँ शीघ्र जन्म ले लेती है। अतएव उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्वास्थ्य संबंधी निर्देश देना अत्यंत आवश्यक है। अतः इस संबंध में प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देशांे के साथ-साथ हम स्वयं भी समय-समय पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण एवं परामर्श सुविधाएँ प्रदान करते रहते हैं।