बदायूँ : 21 अगस्त। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्षः 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की योजनाओं के अन्तर्गत जनसामान्य को आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक खोला गया था। महानिदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि अब 31 अगस्त 2025 कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति विभिन्न योजनाओं में 31 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की योजना व उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालकों, मछुआरों का प्रशिक्षण, भ्रमण कार्यक्रम, योजना में पूर्व के वर्षों में निरस्त, प्रतीक्षारत आवेदन वाले आवेदक पुनः आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल कमरा संख्या 325 में सम्पर्क कर सकते हैं।