‘बिग बॉस’ में माइक टाइसन की एंट्री? मशहूर बॉक्सर के आने की अटकलें तेज़
एंटरटेनमेंट डेस्क।लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन के साथ फिर लौट रहा है। जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ का आगाज होने जा रहा है। इस बार भी होस्ट सलमान खान हैं। प्रतिभागियों को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि इस बार रियलिटी शो में इंटरनेशल हस्तियां भी शिरकत करेंगी। अमेरिका के पूर्व बॉक्सर माइक टाइसन की एंट्री की बातें भी कही जा रही हैं।
24 अगस्त से शुरू होगा शो
‘बिग बॉस 19’ रविवार 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। प्रोमो देखकर साफ है कि इस बार शो की थीम राजनीति पर आधारित है। साफ है कि इस बार शो और भी ज्यादा दिलचस्प होगा। इस बीच ऐसी चर्चा है कि शो में बॉक्सर माइक टाइसन नजर आएंगे। शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है।
मेकर्स की बातचीत जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स की माइक टाइसन से बातचीत चल रही है। पूर्व बॉक्सर एक सप्ताह या दस दिनों के लिए शो में आएंगे। फ्रीप्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19 से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि वे माइक टाइसन को शो में लाने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा, ‘हम टाइसन और उनकी टीम के साथ गहन चर्चा कर रहे हैं और उनकी फीस पर बातचीत कर रहे हैं। अगर डील हो जाती है तो उम्मीद है कि वे अक्तूबर में एक हफ्ते या 10 दिनों के लिए घर में नजर आएंगे’।
कहां देख सकेंगे शो?
स्पष्ट है कि पूर्व बॉक्सर शो में एक प्रतिभागी के रूप में नहीं, बल्कि एक गेस्ट के रूप में आएंगे। बिग बॉस 19 के लिए टाइसन को लाने के पीछे का कारण बताते हुए सूत्र ने खुलासा किया, ‘काफी समय से हमारे पास कोई इंटरनेशनल कंटेस्टेंट नहीं था और उन्होंने इसके पहले सीजन के दौरान शो की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी’। बता दें कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर होगा।













































































