उझानी ।नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 61 वें दिन प्रातः 10:00 बजे मुन्ना लाल जाटव सुखराम जाटव ,फूल सिंह जाटव, बेचेलाल जाटव और विनीत कुमार सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर मौर्य, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कश्यप, जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव सचिव मुजाहिद रजा, शहर उपाध्यक्ष रफत अली अली उर्फ अन्ना भाई , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि सभी आंदोलनकारी ने अपने मन में ठाना है कि जब तक हमें इस किसी गंदे नाले पानी से निजात नहीं मिलेगी हम अपना सत्याग्रह, क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे चाहे इसके लिए हमें कितना ही लंबा संघर्ष करना पड़े, अभी तो हमे आंदोलन करते हुए मात्र दो माह हुए हैं आगे चाहे सालो साल करना पड़ेगा तब भी संघर्ष करेंगे। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर मौर्य, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली उर्फ अन्ना भाई ने कहा कि जितना लंबा संघर्ष होगा उतनी ही मंजिल प्राप्ति की सुखद अनुभूति भी होगी आंदोलन कितना भी लंबा चले उसके लिए हम सब मुस्तैदी से तैयार हैं। धरना स्थल पर आज राजा राम सुखराम, नेपाल सिंह सोलंकी, गोपाल शर्मा ,सोहनलाल , चौबे सिंह जोगिंदर सिंह सोलंकी, मुनेंद्र पाल, कमल प्रताप सिंह ,छोटेलाल, तेजेन्द्र पाल कश्यप , विनीत कुमार, अरुण कुमार ,बलबीर सिंह फूल सिहं राघवेंद्र सिंह, लालू भाई सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।