कोरोना वैक्सीन के हराम होने पर बोले मुस्लिम धर्मगुरु- पोलियो की दवा को लेकर फैली अफवाह ने किया बहुत नुकसान, अब बचें
लखनऊ. कोरोना वैक्सीन को लेकर मुस्लिम समुदाय में उड़ रही तमाम भ्रामक खबरों पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नाराजगी जताई है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आने से पहले ही उसके हराम और हलाल होने की तमाम तरह की बातें भ्रामक है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों को फैलाया जाना गलत है. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि पहले कोरोना की वैक्सीन आने दीजिए उसके बाद डॉक्टरों की जो भी सलाह हो उसके हिसाब से काम करना चाहिए.
असल में सोशल मीडिया पर कोरोना की वैक्सीन में सूअर का मांस होने की तमाम तरह की भ्रामक खबरें चल रही है. इसके साथ ही कुछ मुस्लिम समुदायों का नाम लेकर यह कहा जा रहा है जो भी करोना कि वैक्सीन लगाएगा उसकी नस्ल खराब हो जाएंगी. इसी बात का जवाब देते हुए मौलाना ने इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की लोगों से अपील की है. मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को याद रखना होगा इसी तरह पोलियो ड्रॉप को लेकर भी तमाम अफवाह फैलाई गई थी. जिसका बहुत नुकसान हुआ था. लोगों को इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
देवबंद के नहीं ये बात -इसके अलावा शिया मौलाना यासूब अब्बास ने भी लोगों से इस बात की अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग हराम-हलाल की अफवाहों में न फंसे। इसी के साथ ही देवबंद के मौलाना कारी इसहाक गोरा ने भी लोगों से इस बात की अपील की कि जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं उसकी पुष्टि नहीं है. उन्होंने कहा कि हम खुद भी बड़े डॉक्टरों और रिसर्च करने वाले जिम्मेदारों से बात कर रहे हैं. फार्मूले को समझने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा लोग किसी भी अफवाह के चक्कर में न फंसे.
