बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा हरियाली तीज का भव्य आयोजन होटल सीता किरण में उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। यह पर्व महिलाओं के सौंदर्य, सोलह श्रृंगार और पति के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया गया, जिसमें क्लब की सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार रहीं, वहीं विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार, अनिल सक्सेना एवं क्लब प्रेसिडेंट रचना सक्सेना मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सदस्याओं ने सावन के गीतों पर रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। हरियाली तीज के उत्सव में ‘तीज क्वीन’ का खिताब शिल्पी वर्मा को प्राप्त हुआ, जबकि डॉ. सौंदर्या सक्सेना ने सोलह श्रृंगार में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स, प्रश्नोत्तरी और तीज से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया। क्लब की सीजीआर वंदिता शर्मा ने वर्षभर में क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में क्लब की सेक्रेटरी झरना सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नीरू, रेखा, नीलम, मोनिका, ज्योति, कामाक्षी, शशि, सुनीता सहित क्लब की अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं और तीज के उल्लास को साझा किया।