बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे पौध लगाओ पौध बचाओ अभियान के अन्तर्गत एनएसएस छात्रा इकाई की स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित कर उनकी सम्पूर्ण सुरक्षा का संकल्प लिया। स्वयंसेविकाओ ने रुसा भवन के के समीप खाली भूमि पर पौधे रोप कर उस क्षेत्र को वाटिका के रूप में विकसित करने का संकल्प भी लिया। एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजय कुमार एवम वृक्षारोपण अभियान की संयोजक डॉ सरिता यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने रुसा भवन के समीप भूमिखंड में वाटिका बनाने के लिए झाड़ झंखाड़ को काट कर साफ किया और पौधे रोपित किए । डॉ जायसवाल ने प्रत्येक पौधों के संरक्षण के लिए स्वयंसेविकाओं को पौधमित्र बनाया तथा उनके सम्पूर्ण देखभाल की शपथ दिलाई। पौधारोपण अभियान की संयोजक डॉ सरिता यादव ने श्रमदान करने वाले सभी छात्राओं के प्रति आभार ज्ञापित किया।