उझानी। संघर्ष समिति के योगेंद्र सोलंकी , तेजेन्द्र पाल कश्यप, छोटेलाल जाटव, मुन्नालाल जाटव, और हरी मोर्या प्रातः 10:00 बजे क्रमिक अनशन पर बैठे और 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेन्द्र कश्यप और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन उनका समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि क्रमिक अनशन का आज 18वां दिन है और ग्रामवासी बिल्कुल भी उदासीन नहीं है बल्कि अपनी समस्या को दूर करने के लिए उत्साह से परिपूर्ण है उन्होंने ठान लिया है कि यह लड़ाई हमारे जीवन मरण के प्रश्न की है और इस लड़ाई को हम अंतिम दम लड़ते रहेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि हम अब यह लड़ाई जमीन के साथ-साथ कानूनी लड़ाई भी प्रशासन से लड़ेंगे और इसकी तैयारी भी हमने कर ली है। धरना स्थल पर कमल प्रताप सिंह सुखराम, बॉबी सोलंकी, सुमित सोहनलाल, हरिराम, महेंद्र, नेपाल सिंह, राज बहादुर ,ओमवीर, प्रवेश कुमार शंकर ,नीरज चौहान, अजहरुद्दीन, पातीराम, बलवीर आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे