शहर में नहीं पार्किंग स्टैंड ऑटो चालकों का पुलिस कर रही हैं उत्पीड़न

बरेली। ऑटो रिक्शा टैम्पो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष कृष्णपाल के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और बताया कि ऑटो रिक्शा चालकों को शहर में कहीं भी स्टैंड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं बीते 17 वर्षों से इस मांग को उठाते चले आ रहे हैं मात्र बरेली रेलवे जंक्शन पर छोटा सा पार्किंग है जहां ठेकेदार के गुंडे रोड पर सवारी छोड़ने गाड़ी वाले से जबरन बसूली व मारपीट करते हैं जंक्शन पर ई रिक्शा पार्किंग स्थल से आरपीएफ पुलिस द्वारा जबरन ऑटो को बंद कर दिया जाता है और 2 हजार से 5 हजार तक की वसूली की जाने के बाद ही ऑटो को छोड़ा जाता है साथ ही कई कई दिन ऑटो को नहीं छोड़ा जाता जैसे बड़ी समस्या हो जाती है सैटलाइट बस अड्डे पर लखनऊ दिशा से आने वाली बसों की सवारी को रोड से नीचे ऑटो लगाकर सवारियां बैठती हैं वहां पर नकटिया चौकी इंचार्ज द्वारा रोज चालान काट दिए जाते हैं और सवाल करने पर गाली देते हैं गाड़ी सीज कर दी जाती है चौपला चौराहे की ओर का रास्ता ऑटो चालकों के लिए बंद किया जाता है

जिससे मरीजों का सवारी से आए दिन झगड़ा व परेशानी हो रही है फिटनेस की व्यवस्था प्राइवेट संस्था को दे दी गई है जहां पर मानकों को लेकर कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिए गए और एक भी कमी रहने पर एक दो बार शुल्क वसूली की जा रही है जबकि पूर्व में एक बार की फीस में ही फिटनेस होती थी और फीस काटने के बाद 7 दिन तक का समय था और दोबारा से फीस नहीं ली जाती थी अपने 6 सूत्रीय ज्ञापन मैं ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि शहर में पूर्व में चिन्हित सभी ऑटो स्टैंड बनवाए जाएं तथा नो पार्किंग के नाम पर चालान करने की प्रक्रिया को रोका जाए और नकटिया चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए ऑटो चालकों के सभी बंद रास्ते खोले जाएं सदा खाने पुल का रास्ता खोला जाए फिटनेस फीस एक बार लेकर 10 दिन का समय दिया जाए बरेली जंक्शन पर ठेकेदार व पुलिस गठजोड़ की जांच कराई जाए आर पी एफ पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को बंद करने व स्टैंड पर कार्रवाई करने की जांच की जाए सभी ऑटो ई रिक्शा के आगे पीछे आधार नंबर दर्ज करने पर रोक लगाई जाए और सभी ऑटो चालकों को बैच नंबर दिया जाए ज्ञापन देने वालों में संजीव मेहरोत्रा , ओम प्रकाश मौर्य सत्येंद्र पाल महिपाल वीरेंद्र मौर्य राजेंद्र शर्मा राजकुमार कटिहार राम अवतार एवरन पाल मोहम्मद जावेद हरगोविंद आदि उपस्थित थे।