‘ये तो टीजर है, पिक्चर अभी बाकी है’: मोनालिसा ने शेयर किया पति विक्रांत की ‘रुद्र-शक्ति’ का दमदार टीजर

एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपूरी एकट्रेस मोनालिसा ने आज सोशल मीडिया पर अपने पति और भोजपुरी सिनेमा के एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ का एक शानदार वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही मोनालिसा ने एक खास नोट भी लिखा।
मोनालिसा का पोस्ट
मोनालिसा ने आज इंस्टाग्राम पर अपने पति और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ का टीजर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘“रुद्र” तो तुम ही हो…आपका “रुद्र रूप” देखकर मुझे आप पर गर्व है… यह तो बस टीजर है…पिक्चर अभी बाकी है… और मैं दिल से “रुद्र शक्ति” टीम को प्रस्तुति के लिए धन्यवाद देती हूं @vikrant8235 पहले कभी नहीं देखा गया “अवतार”… यह अद्भुत है…भगवान भला करें #हर हर महादेव, 18 जुलाई 2025 को फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’
फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’
‘रुद्र-शक्ति’ में विक्रांत सिंह राजपूत के अलावा अक्षरा सिंह और मनमोहन तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक भोजपुरी फिल्म है। इसका निर्देशन निशांत चंद्र शेखर ने किया है। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
विक्रांत की फिल्म को लेकर कई सेलेब्स और फैंस ने जमकर कमेंट किए। एक्टर विशाल राय ने लिखा, ‘सोलिड सर, जय महाकाल’, एक फैन ने लिखा, ‘बहुत सुंदर… बहुत सुरुचिपूर्ण… बस वाह जैसी लग रही हो, एक और फैन ने लिखा, ‘हर हर महादेव’, एक और फैन ने लिखा, ‘बधाइयां और शुभकामनाएं’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप दोनों को बहुत बहुत बधाई’, एक और फैन ने लिखा, ‘रॉकस्टार भाई’, एक और फैन ने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ’