अंशुला कपूर की सगाई पर भावुक हुआ कपूर परिवार, बोनी कपूर बोले- अब और इंतजार नहीं होता

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के कपूर परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल है। इस बार वजह बनी है बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर की सगाई। अंशुला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और राइटर रोहन ठक्कर से न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में सगाई की है। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें उनकी खुशी और इमोशन साफ तौर पर झलक रहे हैं।
न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में हुआ ड्रीम प्रपोजल
रोहन ठक्कर ने जिस अंदाज में अंशुला को प्रपोज किया, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। घुटनों पर बैठकर उन्होंने अंशुला को अंगूठी पहनाई और अपने प्यार का इजहार किया। खास बात ये रही कि ये प्रपोजल उसी समय हुआ जब दोनों की पहली बातचीत कभी शुरू हुई थी- रात के 1:15 बजे। ये सोच-समझकर लिया गया कदम था जिसने इस पल को और भी खास बना दिया।
बोनी कपूर ने दी दिल से दुआ
सगाई की खबर सामने आते ही बोनी कपूर ने बेहद भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो चाहते हैं कि अंशुला और रोहन जल्द भारत लौटें और इस खुशी का जश्न पूरे परिवार के साथ मनाएं। उनके शब्दों में पिता की भावनाएं साफ-साफ झलक रही हैं। इस मौके पर बोनी कपूर काफी इमोशनल लगे।
अर्जुन, जाह्नवी और खुशी ने जाहिर की खुशी
सिर्फ बोनी कपूर ही नहीं, बल्कि अंशुला के भाई-बहनों ने भी अपनी बहन की सगाई पर बेहद इमोशनल होकर बधाइयां दीं। अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए लिखा कि उनकी बहन ने हमेशा के लिए अपने प्यार को पा लिया है और इस पल पर उन्हें अपनी मां की बहुत याद आई। जाह्नवी कपूर ने लिखा कि अंशुला की सगाई सबसे अच्छा फैसला है, वहीं खुशी कपूर ने लिखा कि उनकी बहन की शादी होने वाली है और उन्हें ये सोचकर ही खुशी हो रही है।
लव स्टोरी का खास कनेक्शन
अंशुला ने इस इमोशनल सफर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उनकी और रोहन की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। पहली बातचीत रात के 1:15 बजे शुरू हुई थी और उसी समय को रोहन ने प्रपोजल के लिए चुना। सगाई के बाद दोनों ने वही बर्गर खाया जिससे उनकी पहली बातचीत शुरू हुई थी।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बारिश
अंशुला की सगाई की खबर आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस ने इस खूबसूरत कपल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेजीं। कुछ ने इसे ‘परफेक्ट फेयरीटेल’ बताया, तो कुछ ने लिखा कि ‘असली प्यार ऐसा ही होता है।’