बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा संचालित रोटरी पब्लिक स्कूल सरथापुर में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के अंतर्गत 400 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता देखने लायक थी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें आवश्यक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना रहा। शिक्षा उदय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी रहे । जिन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया । शिक्षा उदय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । स्कूल के चेयरमैन नीरज अग्रवाल ने बताया की स्कूल के निकटवर्ती क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य रोटरी पब्लिक स्कूल द्वारा किया जा रहा है और बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल ने बच्चों को शिक्षा का जीवन में महत्व बताया । रोटरी का शिक्षा उदय कार्यक्रम शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है । राकेश अग्रवाल के द्वारा सभी विद्यार्थियों को उपहार में पानी की बोतल दी गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव संजय गर्ग, सुजीत जायसवाल, अनूप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, विभोर भारतीय,दिनेश प्रधान, मनोज खंडेलवाल,अंकुर बंसल, प्रदीप मदवार , विवेक अग्रवाल, मनोज सेठी, राजीव बूबना, राकेश अग्रवाल, शरद सक्सेना,पंकज अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई । स्कूल में संगीता खंडेलवाल, नूपुर अग्रवाल, निधि गर्ग, संगीता अग्रवाल, सुषमा खंडेलवाल, इंदु सेठी और स्वस्ति जायसवाल ने छात्राओं की काउंसलिंग की । अतिथियों का आभार क्लब सर्विस डायरेक्टर राजीव बूबना ने प्रकट किया गया । मंच का संचालन प्रधानाचार्य नेहा मिश्रा द्वारा किया गया ।