बरेली। सुभाष नगर तिलक कॉलोनी में आदिकवि महर्षि वाल्मीकि आश्रम सेवा समिति अध्यक्ष लाला सुरेश वाल्मीकि द्वारा आयोजित हवन पूजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन प्रसिद्ध साहित्यकार लेखक गुरु राम शरण राजौर बहशी नाथ की 41वी पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने विधिवत्त हवन पूजन में सम्मिलित रहने के पश्चात साधु महात्माओं को भोजन प्रसादी करने के पश्चात उपस्थित सभी संत महात्माओं का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम आयोजक सुरेश लाला ने बताया कि सुबह हवन पूजन के प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया उसके साथ पूर्ण रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से कलाकार आए कलाकारों के द्वारा राम शरण राजौर बहशी नाथ की 41 की पुण्यतिथि पर भजनों के द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने व्यवस्थित तरीके से दूर-दूर से आए हुए कलाकारों के साथ-साथ बरेली के कलाकारों के साथ सम्मिलित कर उनकी सेवा के पश्चात समिति के द्वारा सम्मानित भी करने का काम किया । इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन लाल सुरेश वाल्मीकि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल डॉक्टर सी पी एस चौहान रवि अग्रवाल अजय राजौर मनोज थपलियाल शिशुपाल कठेरिया विजय वाल्मीकि हरि सिंह वरदान हरबंस सिंह रंजीत कोठारी अरुण कश्यप सोनू कालरा अमरीश कठेरिया पार्षद सौरभ कुमार योगेश बंटी हर्षित गुप्ता सुनील भारत गौरव मिश्रा बरजू यादव शिवा बी के नादान पी सी नादान पूनम साजन तूफानी दीपक काली राहुल आदि कलाकार एवम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।