बरेली । घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघर के रहने वाले फारूक के 4 वर्षीय बेटे शान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके घर वालों ने बताया की शान आज सुबह मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर गया था वह बच्चों के साथ घर के बाहर दरवाजे के पास स्थित पेड़ के नीचे खेल रहा था इसी दौरान आवारा कुत्तों ने बच्चों को घेर लिया शान ने भागने की कोशिश की लेकिन कुत्ता उस पर हमलावर हो गया और बुरी तरह नोचने लगे जिससे शान गंभीर रूप से घायल हो गया शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ता को भगाया लेकिन शान गंभीर रूप से घायल हो चुका था उससे पहले स्थानीय डॉक्टर को दिखाया गया और फिर हालत नाजुक देखकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।