बरेली। घर में ही परचून की दुकान चलाने वाले एक बुजुर्ग ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह होने पर लोगों ने उसकी लाश को फांसी पर लटके देखा और बेटे को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर स्थित गोसाई गोटिया में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग ओम प्रकाश की लाश आज सुबह उसके मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में बास से बंधे दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी पाई गई पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के बेटे कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि वह फोटोग्राफर का काम करता है और बीती रात वह अपने काम से घर से बाहर गया था उसके पिता ओमप्रकाश घर में ही परचूनी की दुकान चलाते थे रात में पत्नी पुष्पा के साथ पिता को घर में छोड़कर वह काम पर गया था रात लगभग एक बजे घर वापस लौटने के बाद वह कमरे में जाकर सो गया लेकिन परचूनी की दुकान में ही सोने वाले उसके पिता ने रात के समय छत पर स्थित कमरे में जाकर फांसी लगा ली इसका उसे कुछ पता नहीं चला सुबह होने पर कमरे की खिड़की से स्थानीय लोगों ने उनकी लाश को फांसी पर लटके देखा और उसे सूचना दी तब वह कमरे में पहुंचा और पिता की लाश को फांसी पर लटके देखा उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी कहीं कृष्ण पाल ने घटना के लिए अपनी बहन रेनू को जिम्मेदार बताया और कहा कि उसने अपने विवाह में बहन रेनू को नहीं बुलाया था जिससे वह नाराज थी और घर पर नहीं आती थी कल वह पिता से मिलने के लिए मोहल्ले में आई थी और एक दुकान पर मुलाकात करने के बाद वह वापस लौट गई उसके जाने के बाद पिता मानसिक रूप से तनाव व्यस्त लग रहे थे और इसी के चलते उन्होंने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।