भारतीय मुक्केबाज़ों का सेशेल्स में दमदार प्रदर्शन, छह मुक्केबाज़ पहुंचे फाइनल में
नई दिल्ली / सेशेल्स
सेशेल्स नेशनल डे बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। भारत के छह मुक्केबाजों ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को सीधे फाइनल में प्रवेश मिला है। भारत के इस दमदार प्रदर्शन ने देश के लिए एक और बॉक्सिंग ग्लोरी की उम्मीदें जगा दी हैं।
आदित्य प्रताप और नीरज ने रिफरी स्टॉपेज (RSC) से मारी बाज़ी
उत्तर प्रदेश के उभरते हुए मुक्केबाज़ आदित्य प्रताप (65 किलो वर्ग) ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए स्थानीय मुक्केबाज़ जोवानी बूजिन को तीसरे दौर में RSC (Referee Stops Contest) के ज़रिए हराया। आदित्य इससे पहले कजाखस्तान में एलोरडा कप में भी हिस्सा ले चुके हैं।
वहीं 75 किलो वर्ग में राष्ट्रीय संयुक्त फाइनल्स के रजत पदक विजेता नीरज ने भी दूसरे दौर में ही मुकाबला खत्म कर RSC से जीत हासिल की। यह उनके आक्रामक मुक्कों और रणनीति की ताकत को दर्शाता है।
हिमांशु शर्मा, आशीष एम और अनमोल की 4-1 से शानदार जीत
हरियाणा के हिमांशु शर्मा (50 किलो वर्ग), जो बेलग्रेड मुक्केबाज़ी चैंपियन और राष्ट्रीय कांस्य पदक विजेता भी रह चुके हैं, ने मॉरीशस के मथियू एस को 4-1 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की।
उत्तर प्रदेश के आशीष एम (55 किलो वर्ग) ने भी मॉरीशस के गुइलॉमी फ्रांसिस को 4-1 से हराया। इसी तरह हरियाणा के अनमोल (60 किलो वर्ग) ने सेशेल्स के डारियो गैब्रियेल को भी 4-1 से शिकस्त दी।
गौरव चौहान को सीधे फाइनल में एंट्री, कार्तिक दलाल को हार
एलोरडा कप 2024 के कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले गौरव चौहान को 90 किलो से अधिक वर्ग में सीधे फाइनल में प्रवेश मिला है। उनका अनुभव और पहले के प्रदर्शन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
हालांकि, 70 किलो वर्ग में कार्तिक दलाल को दक्षिण अफ्रीका के ब्लेसिंग एनजियाना से 4-1 की हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कार्तिक ने अच्छा मुकाबला दिया, लेकिन अंतिम दौर में विपक्षी मुक्केबाज़ ने बढ़त बना ली।













































































