नित्यानंद राय का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, बोले- NDA जीतेगा वैशाली की सभी आठ विधानसभा सीटें

Screenshot 2025-06-22 164602
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

वैशाली/मुजफ्फरपुर ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आक्रामक रणनीति का संकेत देते हुए वैशाली जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर जीत का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हाजीपुर सीट से पहले ही सात बार जीत दर्ज की है और इस बार महागठबंधन को हर सीट पर मात मिलेगी।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

तेजस्वी यादव को विकास पर घेरा

हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए नित्यानंद राय ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राघोपुर, जो तेजस्वी यादव और उनके माता-पिता (लालू-राबड़ी) का पारंपरिक क्षेत्र रहा है, वहाँ विकास पूरी तरह नदारद है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद यादव परिवार ने क्षेत्र की जनता को केवल वादे दिए, काम नहीं।

“टेंशन में पेंशन” नहीं, गरीबों की सुरक्षा है योजना

तेजस्वी यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा, “यह ‘टेंशन में पेंशन’ नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक और गरीबों के हित की योजना है।” उन्होंने बताया कि सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए पेंशन राशि में इज़ाफा किया है जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में तेजस्वी को बताया ‘संस्कारहीन’

मुजफ्फरपुर में एक अन्य प्रेस वार्ता के दौरान नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को “संस्कारहीन” करार दिया। उन्होंने कहा, “लालू यादव ने भी गरीबों का अपमान किया था और सत्ता से बाहर हो गए। तेजस्वी यादव अब उसी राह पर चल रहे हैं। गरीबों की आह लगती है, और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर तेजस्वी यादव ने न केवल अपना कुसंस्कार दिखाया, बल्कि बिहार के गरीबों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। “जिस मोदी ने गरीबों को मकान, गैस, स्वास्थ्य और रोजगार दिया, उनके बारे में ऐसी बातें करना दुर्भाग्यपूर्ण है,” उन्होंने कहा।

तेजस्वी को दी चुनौती, बोले- विकास समझने को दूंगा समय

नित्यानंद राय ने चिराग पासवान और अन्य नेताओं का आभार जताया और वैशाली में जलजमाव से मुक्ति के लिए चल रहे ड्रेनेज कार्य की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे विकास को समझना चाहें, तो उन्हें एक महीने का समय देने को तैयार हैं। “अगर वो नहीं आते, तो मैं खुद जाकर उन्हें बिहार के विकास की कहानी सुनाऊंगा,” उन्होंने कहा।

आठ सीटों का समीकरण: NDA vs महागठबंधन

नित्यानंद राय जिन आठ सीटों पर NDA की जीत का दावा कर रहे हैं, उनमें वर्तमान स्थिति कुछ इस प्रकार है:

  • NDA के पास:
    • हाजीपुर (भाजपा)
    • लालगंज (भाजपा)
    • पातेपुर (भाजपा)
    • वैशाली (जदयू)
  • महागठबंधन के पास:
    • राघोपुर (राजद)
    • महनार (राजद)
    • महुआ (राजद)
    • राजापाकड़ (कांग्रेस)
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights