बरेली। जुमा को हजरत अल्हाज अश्शाहा वली मोहम्मद साहब मोहम्मदी क़दीरी रहमतो वर रिज़वान के खलीफा ए आज़म हज़रत अल्हाज अशशाहा शाहजी रफीकुल औलिया रहमतुल्लाह अलैह की खानकाह से 35 वे उर्स के मौके पर बाद नमाज़ ए असर खानकाहे आलिया मोहम्मदिया क़दीरिया रफीकिया मुनीरिया के सज्जादा नशीन जनाब हजरत मुहिब मियां रफ़ीक़ी क़दीरी की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी हजरत अल्हाज अश्शाह मौलाना वली मुहम्मद साहब मोहम्मदी क़दीरी रहमतुल्लाहे तआला अलैह के मजार पर चादर पोशी कर अक़ीदत का नज़राना पेश किया चादरपोशी मे तमाम मुरीदीन हज़रात ने शिरकत की व मुहिब मियां ने मुल्क व कौमो मिल्लत के लिए ख़ुसूसी दुआ की। चादर पोशी के साथ फ़य्यूख रफ़ीक़ी ,सरताज रफ़ीक़ी , अली रफीकी इरशाद रफीकी मोलाना सलीम साहब , नबी हसन रफीकी, जुनैद रफीकी शमिल रहे।