बदायूं। मशहूर शायर अहमद अमजदी बदायूंनी ने अपनी माता जी की चतुर्थ पुण्य तिथि पर बिसौली रोड स्थित पद्मंचल जैन मंदिर आश्रम में पहुंचकर प्रशान्त जैन जी अनुमति के अनुसार एक पेड़ अपनी माॅं के नाम से लगाया आपको बता दें अहमद अमजदी बदायूॅंनी एक समाजिक साहित्यिक संस्था कारवान ए अमजद अकादमी भी चलाते हैं आप मशहूर शायर/कवि होने के साथ-साथ समाज सेवा भी करते रहते हैं आप बदायॅं शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी हैं अतिरिक्त आप समाजसेवी के रूप में कार्य करते रहते हैं अकादमी द्वारा समय समय पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम संचालित करते रहते हैं। उन्होंने आज अपनी स्वर्गवासी माता जी की चौथी बरसी पर एक पेड़ अपनी माॅं के नाम लगाकर पुण्य कमाया और अपनी माता जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर अहमद अमजदी बदायूॅंनी, संस्था अध्यक्ष विष्णु असावा जी, संस्था संचालक प्रशान्त जैन जी खंडेलवाल,ओजस्वी जौहरी जी, कासिम खैरवी साहब, शाहनवाज़ क़ादरी, पीयूष वार्ष्णेय, सय्यद आमान फर्रुखाबादी, वंश गिरी,खदीजा नवाज़ आदि मौजूद रहे।