बरेली। माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के तीन दिवसीय 58वे प्रांतीय सम्मेलन में अंतिम दिन संजय कम्युनिटी हॉल में सदस्य विधान परिषद आकाश अग्रवाल मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि जयपाल सिंह व्यस्त एमएलसी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मां सरस्वती के सम्मुख रखें दीप को प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 75 जिले से आए सैकड़ों शिक्षकों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में मुख्य रूप से शिक्षकों के सामने आ रही तमाम समस्याओं पर आज भी चर्चा जारी रही, शिक्षक पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार उनकी लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द कार्य प्रारम्भ करे, कैशलेस चिकित्सा की बात हो या फिर पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की मांग हो सरकार को सभी पहलुओं पर हमारे संगठन के साथ समन्वय में स्थापित करना चाहिए और हमारी समस्याओं का निराकरण जल्द हो सके ऐसी रणनीति तैयार करनी चाहिए। इस सम्मेलन के आज के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद आकाश अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि वह अपने स्तर से जो भी संभव प्रयास होगा वह निश्चित तौर पर सरकार के समक्ष रखेंगे और शिक्षकों और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए हम सभी आपके साथ मिलकर प्रयास करते रहेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के इस सम्मेलन का आज अंतिम दिवस है लेकिन आज भी प्रदेश के कोने-कोने से शिक्षकों ने सम्मेलन में पहुंचकर अपनी एकजुटता का संकेत दिया। आज सम्मेलन में मुख्य रूप से महेश चन्द्र शर्मा, डॉ. सुरेश रस्तोगी, जितेन्द्र वार्ष्णेय, श्याम नारायण शर्मा, अजय गुप्ता, प्रदीप पटेल, प्रवल तिवारी, डोरीलाल गंगवार, मनोज कुमार, ओमपाल गुप्ता, प्रतिभा शुक्ला, अभिमन्यु, गोविंद दीक्षित, मेज रानी सिंह, मीना शर्मा , विनीता राठौर, अनिल प्रजापति आदि मौजूद रहें।