आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, डीपीएस, चाइल्ड केयर बिशप कोनराड, एयर फोर्स सेमी फाइनल में

बरेली। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इसमें जीत कर आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, डीपीएस, चाइल्ड केयर बिशप कोनराड और एयर फोर्स स्कूल ने सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। दोनों सेमी फाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे। सुबह 8 बजे होने वाले पहले सेमी फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग का मुकाबला चाइल्ड केयर बिशप कोनराड से और 9 बजे होने वाले दूसरे सेमी फाइनल में डीपीएस की टीम का मुकाबला एयर फोर्स स्कूल से होगा। इसमें जीतने वाली टीमें शनिवार सुबह 8 बजे होने वाले फाइनल मैच में ट्राफी के लिए संघर्ष करेंगी।एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित फुटबाल मैदान में पांचवां मैच सुबह 8.00 बजे मानस स्थली स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के खिलाड़ियों ने आरंभ से ही मानस स्थली पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। 11 मिनट ने आयुष शर्मा ने पहला गोल किया। 13वें मिनट में हर्षित साही, 17वें मिनट में आर्यन सिंह, 21वें, 35वें और 49वें मिनट में हर्षित साही ने लगातार गोल कर अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी। मानस स्थली की टीम कोई नहीं कर पाई। नतीजा आर्मी पब्लिक स्कूल ने शून्य के मुकाबले 6 गोल से मैच जीत लिया। दूसरा क्वार्टर फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग और डीपीएस के बीच हुआ। इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कोई मौका नहीं दिया, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में 50वें मिनट में अद्वय ने और 55वें मिनट में अजीज ने गोल कर अपनी टीम को 2 गोल से आगे कर दिया। मैच समाप्त होने तक आर्मी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग की टीम इसकी भरपाई नहीं कर पाए। नतीजा डीपीएस ने शून्य के मुकाबले 2 गोल से मैच अपने नाम किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पीएम श्री केवी एनईआर और चाइल्ड केयर बिशप कोनराड में मुकाबला हुआ। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 2-2 गोलों से बराबरी पर रहीं। ऐसे में मैच का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट से निकाला गया। इसमें पीएम श्री केवी एनईआर ने पांच पेनाल्टी शूट आउट में से 2 को गोल में बदला, जबकि चाइल्ड केयर बिशप कोनराड ने पांच पेनाल्टी शूट आउट में से तीन को गोल में बदला। इस तरह चाइल्ड केयर बिशप कोनराड ने पीएम श्री केवी एनईआर को 4 के मुकाबले 5 गोल से पराजित किया।
एयरफोर्स स्कूल और जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच चौथा क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर थीं। लेकिन 33वें मिनट में अमन ने गोल कर अपनी टीम एयर फोर्स स्कूल को बढ़त दिला दी। इसके बाद 40वें मिनट में कार्तिक और 49वें मिनट में ध्रुव ने भी 1-1 गोल कर बढ़त को 3 गोल पहुंचा दिया। जीआरएम की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। नतीजा एयर फोर्स स्कूल ने 3-0 से मैच जीत लिया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने बरेली फुटबाल संघ के सचिव मून राबिंसन और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया, टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, नितिन सक्सेना, शंकरपाल, कामरान असरफ, वरिष्ठ कोच एसपी सिंह, रेफरी सीके यादव, संजय कुशवाहा, प्रमोद पंत, महेश चंद्र, निष्कर्ष सिंह कंडारी और आशू भारती मौजूद रहे।