बरेली। अमन कमेटी के मुस्लिम भाईयों ने डा भीम राव अम्बेडकर जयंती के जुलूस पर पुष्प वर्षा की, पानी की बोतलें बाटी, बाल्मीकि समाज के मनोज भारती को शाल और माला पहनाकर स्वागत किया हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारे लगा कर आपसी भाई चारे को मजबूत करने का संकल्प लिया, डा क़दीर् अहमद, नदीम इक़बाल, मो नबी, पकीज़ा खान, खुशनुमा खान, शाहरुख खान, नदीम खान, अनस, अफसर खान, दिनेश बाजपेयी, अन्त मे डा क़दीर् अहमद प्रदेश अध्यक्ष अमन कमेटी ने अपने मुस्लिम भाइयों का शुक्रिया अदा किया आज की इस शोभा यात्रा मे पोलिस की व्यवस्था बहुत अच्छी रही एसपी सिटी मानुष पारिक , सी ओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ,सीओ द्वितीय ,इंस्पेक्टर बारादरी, इंस्पेक्टर कोतवाली ने बहुत अच्छी व्यवस्था की डा क़दीर् अहमद ने कई जगह अपने हाथों से पुष्प वर्षा की और आपसी एकता का पैगाम दिया।