बदायूं । कुवंरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैय्या में बीमार सिफत अली को देखने उनकी विवाहिता तीन बेटियां कल शाम आई थी ।तीनों बेटियां अपने ससुराल से आई थी। उवैस की पत्नी खुशनसीब निवासी खेड़ा नवादा, फिरदौस की पत्नी साजिया निवासी हुसैनपुर, मजार की पत्नी नाजिया निवासी बरी समसपुर तो तीनों बेटियां अपने मायके दुगरैय्या में रुक गई थी ।कल शाम के समय सिफत अली के नाती से मोहल्ले के बच्चों से झगड़ा हो गया था। इसी बात को लेकर आज सुबह-सुबह मोहल्ले के अली मोहम्मद आजम मियां अकरम मियां चानी गुड्डा जहांगीर सैफ व 6 अज्ञात लोगों ने सिफत अली के घर पर लाठी डंडा एट पत्थर एवं नाजायज असलहों से हमला बोल दिया और घर को ईंट पत्थरों से हमला करके भर दिया। जिसमें खुशनसीब साजिया और नाजिया तीनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल परीक्षण एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही लगभग एक दर्जन दबंग लोग फायरिंग करते हुए मौके से गाली गलौज करके फरार हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है। वही रिफाकत अली ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह कल दोपहर तीन बजे गाँव से ही दावत खा कर लौट रहा था। तभी रास्ते मे गांव के ही दबंग शिफ़्त अली,शाहनवाज,कासिम,शहंशाह,तहमीद,तनवीर ने घेर लिया। गाली गलौच करने लगे,विरोध करने पर यह सभी दबंग लात घूंसे,लाठी डंडे से पीटने लगे। अवैध तमंचा निकाल कर फायरिंग की औऱ डराया, धमकाया औऱ जान से मारने की धमकी दी। दोनो पचो में काफी समय से विवाद चल रहा है,पुलिस पर आरोप है कि कुछ लोगो को पकड़ा और छोड़ दिया गया। जिसकी परिणति खूनी संघर्ष के रूप में सामने आई।दोनो पचो ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।