मिशन एकेडमी और विद्या वर्ल्ड की शानदार जीत

hhhgh
previous arrow
next arrow

बरेली। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के चौथे दिन शनिवार को हुए दोनों मैच में पहली इनिंग में खेलने वाली मिशन एकेडमी और विद्या वर्ल्ड ने क्रमशः 211 और 210 रन का स्कोर खड़ा किया। दो शतकीय स्कोर की बदौलत ही मिशन एकेडमी ने राधामाधव को 163 रन से और विदया वर्ल्ड ने सोबतीज को 125 रन से पराजित किया। 6 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 62 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाने वाले मिशन एकेडमी के कप्तान असद नद्दफ को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में विद्या वर्ल्ड के लिए सिर्फ एक करिश्माई ओवर फेंकने वाले लकी ने शानदार कारनामा किया। उन्होंने एक ओवर में बिना कोई रन दिए 5 विकेट लिए और मैन आफ द मैच बने। शनिवार को हुए दोनों मैच की दूसरी इनिंग में खेलने वाली राधा माधव और सोबतीज पब्लिक स्कूल के बीच एक और भी समानता दिखी। दोनों टीमों के 5-5 खिलाड़ी अपना खाता नहीं खोल सके, जबकि 2-2 खिलाड़ियों ने सिर्फ 1-1 रन का योगदान दिया। एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के चौथे दिन शनिवार को टूर्नामेंट का सातवां और आठवां मैच खेला गया। सातवें मैच में टॉस जीत कर मिशन एकेडमी के कप्तान असद नद्दफ ने बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर के रूप में पारी का आगाज करने उतरे कप्तान असद ने आरंभ से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। उन्होंने रोहित मरांडी (20 रन, 33 गेंद, 2 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 11 ओवर में टीम का स्कोर 85 रन पहुंचा दिया। साथ ही हिमांशु गंगवार (44 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) और अनिकेत सिंह (10 रन, 4 गेंद, 2 चौके) के साथ मिल कर 20 ओवर में टीम को 211 रन पर पहुंचाया। कप्तान असद नद्दफ 128 (62 गेंद, 13 चौके, 6 छक्के) रन पर नाबाद लौटे। राधा माधव पब्लिक स्कूल की टीम बड़े स्कोर के दवाब में शुरूआत से ही लड़खड़ा गई। पहले ही ओवर में बिना खाता खोले युव क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम ने 12.3 ओवर में 48 रन पर मिशन एकेडमी के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। राधा माधव का स्कोर 48 पहुंचाने में अतिरिक्त खाते में मिले 13 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नतीजा मिशन एकेडमी ने 163 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया। राधा माधव के 5 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दो खिलाड़ियों ने 1-1 रन का योगदान दिया। शिवम गंगवार (10 रन) और अमन ठाकुर (17 रन) ही दहाई के अंक तक पहुंचे। मिशन की ओर से सुमन प्रशांत और प्रसाद ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि शोहिब खान को दो विकेट मिले। 6 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 62 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाने वाले मिशन एकेडमी के को मैन आफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट के आठवें नॉकआउट मैच में दोपहर 12 बजे सोबतीस पब्लिक स्कूल और विद्या वर्ल्ड स्कूल की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीत कर विद्या वर्ल्ड स्कूल के कप्तान अमन कुमार ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजों ने इस फैसला को सही साबित किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इसमें अंकित नागर (23 रन, 21 गेंद, 4 चौके), अभय सक्सेना (30 रन, 13 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का), कुशाग्र मौर्या (24 रन, 12 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), लकी (18 रन, 17 गेंद, 1 चौका), आयुष गंगवार (30 रन, 39 गेंद, 2 चौके) और कप्तान अमन कुमार नाबाद 38 रन (20 गेंद, 6 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जीत के लिए बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी सोबतीज पब्लिक स्कूल की टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने 10.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए। 13.5 ओवर में 3 विकेट पर टीम का स्कोर 83 रन था। लेकिन स्कोर को 83 से 85 रन तक पहुंचाते पहुंचाते अगली 12 गेंदों में सोबतीज के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। विद्या वर्ल्ड स्कूल के कप्तान अमन कुमार ने 16वें ओवर में गेंद लकी को थमाई। लकी ने इस करिश्माई ओवर की पहली ही गेंद पर दिव्यांश गगवार को बोल्ड किया। 15.3 गेंद पर राजवंश सिंह बोल्ड हुए। 15.4 वीं गेंद पर देवांश मिश्रा बोल्ड हुए और अगली दोनों गेंदों पर आदित्य और अनुज एलबीडब्ल्यू होकर पैवेलियन लौट गए। नतीजा सोबतीज की टीम 16 ओवर में 85 रन बना सकी और विद्या वर्ल्ड ने 125 रन से मैच जीता। सोबतीज के 5 खिलाड़ी बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। जबकि दो खिलाड़ी 1-1 रन पर आउट हुए। एक ओवर में पांच विकेट लेने वाले विद्या वर्ल्ड के लकी को मैन आफ द मैच चुना गया।

WhatsAppImage2024-06-13at120733
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at122213
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
What do you like about this page?

0 / 400

Verified by MonsterInsights