उझानी । नगर के घन्टाघर चौराहे स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम समिति के नेतृत्व में आज दिनांक 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आयोजक राजेंद्र प्रसाद बाबा ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे हवन ,शाम 07 बजे सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा कल दोपहर 02 बजे के करीब मंदिर प्रांगण से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें श्रद्धलुओं द्वारा गुलाल की जगह गुलाब के पुष्प का उपयोग किया जाएगा आज दोपहर 12 बजे मन्दिर के प्रांगण में पुरोहित पण्डित प्रवीण शर्मा, पण्डित भद्रकान्त शर्मा ,कृष्ण गोपाल शर्मा,तिरलोकी नाथ बांगड़ा,सतीश मिश्रा,यश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा ,प्रखर शर्मा आदि पुरोहितों ने हवन में अपने मंत्रों उच्चारण से जगकल्याण की कामना करते हुए वातावरण भक्ति मय बना दिया । इस हवन पूजन में कार्यक्रम आयोजक राजेन्द्र प्रसाद बाबा, रजनीश गुप्ता,पुरुषोत्तम दास वार्ष्णेय, शुभम गर्ग, हिमांशु माहेश्वरी, जीतू महेंदीरत्ता, करण वार्ष्णेय, ,अवधेश वर्मा,नितिन साहू,सुनील सचदेवा उर्फ बिट्टू भाई, शैलेन्द्र शर्मा,नमन सैनी,सनी गोस्वामी ,हिमान्शु गर्ग आदि भक्तगण मौजूद रहे !