बरेली। भारतीय गरीब शक्ति दल ने ग्राम सभा की जमीन पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने और पार्क बनाने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को ज्ञापन दिया। संजीव सागर ने मांग की है कि सुभाष नगर क्षेत्र के ग्राम करेली में ग्रामसभा की जमीन है उस जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं हम मांग करते हैं उस ग्रामसभा की जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाई जाए। उस जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने की मांग करते हैं कई बार ज्ञापन दे चुके हैं अंबेडकर पार्क प्रतिमा सहित एवं संग्रहालय की शिलान्यास किया जाएं। जिससे वहां पर दलित समाज के लोग पूजा और उनकी जयंती मना सके। नहीं तो मजबूर होकर ग्राम करेली की दलित जनता 14 अप्रैल को स्वय ग्राम सभा की जमीन पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर प्रतिमा एवं संग्रहालय की शिलान्यास खुद करेगी। रामौतार , सूरज, भगवान दास, संतोष कुमार , शमशाद, आरिफ, मनोहर राजपूत मौजूद रहे।