बरेली। नवाबगंज क्षेत्र में बरेली पीलीभीत हाइवे पर इनायत पुर गांव के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से एक बाइक चालक सहित बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टक्कर लगने से सवारी से भरा ऑटो भी पलट गया और में बैठी सवारी बुरी तरह घायल हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजबाया डॉक्टरों के द्वारा घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीलीभीत निवासी राजकुमारी, नफीस अहमद, गुलचमन, शाजहां, यूनिस पीलीभीत से बरेली जा रहे थे बाइक सवार थाना क्षेत्र के गाँव इनायत पुर निवासी अजय कुमार व उनकी पत्नी रौशनी नवाबगंज से घर लौट रहे थे इसी दौरान इनायत पुर गांव के पास हाइवे रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अजय कुमार व उनकी पत्नी रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई । व टक्कर से ऑटो पलटने ऑटो मे बैठी सवारियां भी घायल हो गई पुलिस ने बताया कि ऑटो व चालक को कब्जे ले लिया है व घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गई है।