उझानी।ग्राम नगला भवती म0 पहाडपुर खुर्द (कासगंज) निवासी ओमकार पुत्र छोटेलाल ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि मैंने अपनी पुत्री तारा रानी का विवाह दिनाँक 15.जुलाई.2024 को सचिन पुत्र खूवेश्वर सिंह लोधे नि. ग्राम विहार हरचन्दपुर कोतवाली उझानी ( बदायूँ ) के साथ रीति रिवाज से अपनी हैसियत से बढचढकर रुपये पाँच लाख खर्चा कर व अपाचे मोटर साईकिल व सोने का आभूषण व गृहस्थी का सामान को दे उपहार में देकर किया था परन्तु कुछ ही माह वाद में दामाद सचिन उसके पिता खूवेश्वर पुत्र भोलेनाथ माँ भगवान देवी देवर मोहित व ननद वेवी वर्मा जो कि दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नही हुए का व्यवहार मेरी लडकी के प्रति बदल गया तथा उक्त आरोपी आये दिन मेरी लड़की को तरह तरह से प्रताडित करते हुए दहेज में रुपये चार लाख नकद की माँग कर मारपीट कर घर से निकालते थे और हमने कई वार समझा बुझाकर विदा कर दी परन्तु आरोपी नही सुधरे । 08 अप्रैल को प्रातः 06.00 बजे करीब हमे सूचना मिली की मेरी लड़की की मृत्यू हो गई है तो हम लोग उसके गाँव पहुँचे और देखा कि मेरी लड़की का शव उसकी ससुराल में घर मे मिला जिस के शव पर चोटें के निशान थे और ससुराली फरार है उपरोक्त दहेज लोभियों ने दहेज के लालच में मेरी लड़की तारारानी की हत्या कर दी है । पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया है !