बदायूं। ग्राम गौरामई विकास खंड कादरचौक जिला बदायूं में परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ जिसमे प्रथम स्थान पर कक्षा 7 की छात्रा अलीफा पुत्री श्री जीशान अली तथा सना पुत्री हबीब अहमद रहीं दोनो छात्राओं को ग्राम प्रधान श्री हसरत खां तथा प्रधानाचार्य द्वारा मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया द्वितीय स्थान पर गौसिया व महरुल निशा तृतीय स्थान पर समीर खान रहे कक्षा 6 में नूर सबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जोहिब ने द्वितीय स्थान हुमैरा व खदीजा सलमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 8 में शिफा परवीन तथा अर्श खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हुसैन अली ने द्वितीय तथा उमरा खानम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमे सबसे ज्यादा उपस्थिति खदीजा सलमानी की रही हार्ड वर्किंग स्टूडेंट का टैग मिला फिरोज को फुल यूनिफॉर्म का टैग पाया अलीफा ने अर्श को (NMMS) राष्ट्रीय साधन सह-योग्यता परीक्षा के लिए पुरूस्कार दिया गयाइस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रुखसाना बेगम तथा अध्यापकगण यासिर इरफान , धर्म प्रिय सिंह गौतम , शाहीना इशराक प्रतिभा* तथा विद्यार्थियों के अभिभावक और ग्राम प्रधान हसरत खां मौजूद रहे ।