बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर की नगर स्तरीय बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में हुई जिसमें सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने कहा कि सिविल डिफेंस में सक्रिय व जागरूक रहने वाले वार्डन्स की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि जो वार्डन फायर, सी. पी. आर. व फर्स्ट-एड का प्रशिक्षण ले चुके हैं वे आगे आकर जन सामान्य को जागरूक कर उन्हें आपदाओं के समय विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें। आकस्मिक स्थिति में जनसेवा के लिए तत्पर रहने वाले वार्डन्स को शीघ्र ही विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें फस्ट रिस्पोंडर के रूप में तैयार किया जाएगा। सहायक उपनियंत्रक ने आगामी 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलने वाले दस दिवसीय अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की सफलता के लिए उपस्थित वार्डनों से सुझाव मांगे। इससे पूर्व सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने नव नियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ का माल्यार्पण कर बधाई दी। बैठक में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए डिप्टी चीफ वार्डन ने कहा कि आगामी कार्यक्रम के लिए तीनों प्रभागों के डिवीजनल वार्डन सभी पोस्टों की तिथियांँ शीघ्र तय कर सूची कार्यालय को सौंपें। उन्होंने कहा कि सभी को एप्रेन व डिजिटल परिचय पत्र शीघ्रता से उपलब्ध कराये जायेंगे तथा निर्धारित यूनिफार्म के साथ ( यलो आर्मी ) सिविल डिफेंस अपनी अलग व खास पहचान बनायेगा जिस प्रकार बरेली। इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, कलीम हैदर सैफी, मो.उस्मान नियाज, स्टाफ आफीसर चारू मेहरोत्रा, आलोक शंखधर, गीता शर्मा, हरीश भल्ला, संजय पाठक, अनवर हुसैन, आई.सी.ओ. स्वदेश कुमारी, अनिल कुमार शर्मा, गीता दोहरे, कंवलजीत सिंह, डी.के.शर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजीव छावड़ा आदि उपस्थित रहे।