बरेली। खेत में रखे गेहूं चोरी करने के बाद फरार हुए एक अभियुक्त को पुलिस ने आज चोरी के गेहूं के साथ गिरफ्तार कर लिया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मनेहरा निवासी विजय पुत्र लाला राम को पुलिस ने आज गांव में ही रहने वाले सोमपाल पुत्र नन्हे सिंह के खेत से चोरी किए गए गेहूं के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार सोमपाल के खेत में रखें गेहूं 5 अप्रैल को किसी ने चोरी कर लिए जिसकी शिकायत सोमपाल ने 7 अप्रैल को थाने में दर्ज कराई और बताया कि उसके खेत में रखे गेहूं गांव के ही रहने वाले राजवीर पुत्र लालाराम उसके भाई विजय और गांव के ही अमर सिंह पुत्र उमराय सिंह ने चोरी की है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और आज विजय को पांच कुंतल 20 किलो चोरी के गेहूं के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी , उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार , उप निरीक्षक टिंकू कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, आसिफ,रवि कुमार, विशु , महिला कांस्टेबल रुक्मणी और प्रिंसी मौजूद थी।