बरेली । महिला ने महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और उनके बेटे को फसाने के लिए एक बड़ा षड्यंत्र रचा महिला ने जिला अस्पताल के कर्मचारी और एक प्राइवेट डॉक्टर का सहारा लिया सीने में तमंचा की गोली लगना और बलात्कार का झूठा आरोप लगाने के मामले में महिला अपने आप चुंगल में फस गई।महिला शमोली कौशिक ने बताया सन 2022 में मैने एक मुकदमा दर्ज कराया उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी इसलिए में परेशान थी जिला अस्पताल के कर्मचारी रोहतास पहले मेरी मेडिकल में कई बार मदद कर चुका है इस लिए उसे अच्छी तरह से जानती हु रोहतास ने मुझसे कहा कि तुम एक तमंचा की गोली लगने और बलात्कार का आरोप लगाओ तभी यह सभी फंस जाएंगे में तुम्हारी मदद कर दूंगा इन लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर देगी रोहतास ने कहा मुझे 10 हजार रुपए दो में तुम्हे तमंचा की गोली लाकर दूंगा तुम एक डॉक्टर खान है उससे तुम लगवा लेना में तुम्हारी मेडिकल में मदद कर दूंगा । महिला ने दस हजार रूपये रोहतास को दिए रोहतास ने तमंचा की चली हुई गोली लाकर दी महिला ने उस गोली को लेकर संजय नगर में डॉक्टर खान के क्लिनिक पहुंची उसने 5 हजार रुपए लिए डॉक्टर ने मेरे सीने में चीरा लगाकर तमंचा की गोली सीने में डाल दी उसके बाद में गांधी उद्यान पहुंची बहा पर गोली लगने और बलात्कार करने का आरोप लगाकर ड्रामा किया पुलिस ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया मेरा मेडिकल कराया। इस समय रोहतास पुलिस हिरासत में हैं पूछताछ चल रही है।