बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के शांति विहार में भाई ने भाई को शराब पीने को रुपए नहीं देने पर भाई ने 7 वर्षीय भतीजे की पिटाई कर दी बच्चों के पिता ने थाना सुभाष नगर में शिकायत की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए बच्चे को जिला अस्पताल भेजा। शांति विहार निवासी शुभनिश मिश्रा ने बताया में ड्राइविंग करता हूं गाड़ी चला कर परिवार का पालन पोषण करता हूं मेरा छोटा भाई विजय मिश्रा शराब पीने का आदि है आज सुबह शराब पीने के लिए मुझसे रुपए मांग रहा था मैंने रुपए देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर विजय मिश्रा मुझे गाली देने लगा गाली देने का विरोध किया तभी मुझे डंडा लेकर मरने के लिए आया मैं वहां से हट गया तो उसने डंडे से मेरे 7 वर्षीय बच्चा अक्षय मिश्रा के डंडे मार दिए अक्षय मिश्रा बुरी तरह चीखने लगा उसके उसके सीने और पीठ में गुम चोट आई है थाना सुभाष नगर में विजय मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा ।