उझानी ।कछला गंगा घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मथुरा के थाना छटीकरा से गंगा स्नान के लिए आए 16 वर्षीय कार्तिक उर्फ मयंक की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को नीतू शर्मा अपने दो बेटों कार्तिक और तारया, बेटी तान्या, मौसेरी बहन और जेठ के बेटे गर्ग समेत छह लोगों के साथ ट्रेन से कछला गंगा घाट पहुंची थीं। स्नान के दौरान कार्तिक और गर्ग दोनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई। गर्ग को बचा लिया गया, लेकिन कार्तिक गंगा में डूब गया। शनिवार शाम तक स्थानीय गोताखोरों ने कार्तिक को खोजने का प्रयास किया। रविवार को बरेली से SDRF की टीम पहुंची और पूरे दिन तलाश जारी रही। सोमवार को तीसरे दिन SDRF के गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद कार्तिक का शव बरामद किया। कार्तिक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया ! परिजन युवक के शव को लेकर मथुरा लौट गए।