बरेली। खंडेलवाल कॉलेज के शिक्षा संकाय द्वारा आज एक विशेष जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कॉलेज के पूर्व डीएलएड ,बी.एड. एवं एम.एड. विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर जी.डी. गोयनका स्कूल से विशेष अतिथि के रूप में प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार कृष्णन , सी.ओ.ओ. डॉ. जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, तथा ऑपरेशनल इंचार्ज सलमान उपस्थित रहे। इन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षिक समझ, व्यक्तित्व, और प्रस्तुति कौशल का मूल्यांकन किया। लगभग 57 पूर्व छात्रों ने इस जॉब फेयर में भाग लिया, जिनमें से 22 प्रतिभागियों को पहले चरण में शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयन प्रक्रिया का वातावरण अत्यंत पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी एवं प्रोत्साहनकारी रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा संकाय के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा। विशेष रूप से डॉ. कल्पना कटियार , डॉ. शिव स्वरूप, डॉ. सविता सक्सेना, लेफ्टिनेंट रचना, एवं नृपेन्द्र प्रताप सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई। यह जॉब फेयर न केवल विद्यार्थियों के लिए रोजगार के द्वार खोलने वाला साबित हुआ, बल्कि कॉलेज की पूर्व छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता का भी सशक्त उदाहरण बना।