बरेली। पाल क्षत्रिय सेवा समिति मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का अनावरण एवं होली मिलन समारोह का आयोजन 23 मार्च को होगा। प्रेसवार्ता में शैलेंद्र विक्रम सिंह पाल ने बताया 23 मार्च दिन रविवार को अपराह्न 1:00 बजे से पाल छात्रावास, शास्त्री नगर में मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का अनावरण एवं होली मिलन समारोह मुख्य अतिथि दद्दन पाल डीआईजी प्रशिक्षण उत्तराखंड, प्रेम प्रकाश पाल सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी एवं शैलेन्द्र विक्रम सिंह पाल, प्रांत अध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच, ब्रज प्रांत के द्वारा संपन्न होगा। कार्यक्रम में पाल समाज के वरिष्ठजन एवं समाजसेवी द्वारा हाई स्कूल-इंटरमीडिएट के वर्ष 2024 की केंद्रीय-यूपी बोर्ड की परीक्षा में 80 व 70% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को व विशेष क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि प्राप्त प्रतिभागियों एवं बरेली जनपद के 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों महिला-पुरुष दोनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ एस एल पाल, डॉ महेंद्र सिंह पाल, डॉ ए पी सिंह, महेंद्र कुमार पाल अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी , कौशल किशोर बघेल अधिशासी अभियंता जल निगम, राकेश पाल सहायक अभियंता सिंचाई विभाग , सुरेश कुमार पाल पीसीएस, धीरज सिंह बघेल आईआरएस , डॉ संगीता पाल प्राचार्य, जीजीआईसी , सुनीता पाल एवं भारी संख्या में पाल समाज के लोग भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता अशोक कुमार पाल करेंगे।