ऑपरेशंस की टीम ने मेडिकल की टीम को 60 रनों से पराजित किया।

बरेली। मण्डल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नंबर 4 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज 3 मुकाबले खेले गए जिसमें पहले मैच में ऑपरेशंस की टीम ने मेडिकल की टीम को 60 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑपरेशंस की टीम ने सौरभ के 52 रन, अंकेश के 51 रन तथा जितेंद्र के 26 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाये। मेडिकल टीम की तरफ से संदीप व विमांशु ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडिकल की टीम निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी जिसमे शैलेंद्र ने सर्वाधिक 17 रनों का योगदान दिया। ऑपरेशंस टीम की तरफ से सचिन ने 2 विकेट व ओमकार, छबिलाल, सौरभ, नितिन व अंकेश ने एक-एक विकेट लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच ऑपरेशंस के सौरभ कुमार रहे। दूसरा मैच लोकोशेड व परिचालन विभाग के मध्य खेला गया जिसमें लोकोशेड ने परिचालन की टीम को 42 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकोशेड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट होकर 130 रन बनाए जिसमें ऋषभ वर्मा ने 22 गेंदों पर नाबाद 44 रनों का योगदान दिया। परिचालन विभाग की तरफ से विजय मोहन ने 03 अर्जुन तिवारी ने 02 व जितेंद्र कुमार ने 01 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिचालन विभाग की टीम 15 ओवरों में 07 विकेट खोकर मात्र 88 रन ही बना सकी जिसमे फिरोज ने नाबाद 23 रन, अमित तिवारी ने 18 रन व जितेंद्र व प्रमोद ने 15-15 रनों का योगदान दिया। लोकोशेड की तरफ से रामकुमार ने 02 व ऋषभ, प्रदीप, संतोष व नितिन ने 1-1 विकेट लिया। मैच का ’’मैन ऑफ द मैच’’ लोकोशेड के ऋषभ वर्मा रहे। तीसरा मैच स्टोर व ट्रेनसेट के मध्य खेला गया जिसमें स्टोर ने ट्रेनसेट की टीम को 21 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टोर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट होकर 129 रन बनाए जिसमें सुरेश राणा ने 37, अमित कुमार ने 35 व शाहरुख रजा ने 24 रनों का योगदान दिया। ट्रेनसेट की तरफ से सौरभ ने 03 राजू ने 02 व विद्याशंकर व अशोक ने 01-01 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेनसेट की टीम 15 ओवरों में 09 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी जिसमे विद्याशंकर ने 26 व अशोक कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। स्टोर की तरफ से कृष्णा ने 03 व शाहरुख व नईम ने 2-2 विकेट लिये । मैच का ’’मैन ऑफ द मैच’’ स्टोर के शाहरुख रजा खान रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यू.एस.नाग, मंडल क्रीड़ा अधिकारी संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) राजकुमार, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनीष वर्मा, सहायक विद्युत इंजीनियर (परिचालन) जीतेन्द्र कुमार,सहायक विद्युत इंजीनियर (परिचालन) ओमकार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग व खेल प्रेमी उपस्थित थे। अंपायरिंग शरद फर्नांडीस व शैलेश वर्मा ने तथा स्कोरिंग आकाश ने व कमेंटरी संजय कुमार व शुभ गंगवार ने की। टूर्नामेंट रेफरी माजिद हसन खान ने बताया कि कल पहला मैच ट्रेनसेट व आर.पी.एफ. के मध्य प्रातः 7ः30 बजे व दूसरा मैच विद्युत विभाग व स्टोर के मध्य प्रातः 10ः30 बजे से खेला जाएगा।