बदायूं। जिला न्यायालय के प्रबन्धक पंकज सक्सेना के मौहल्ला चौबे स्थित आवास पर राधा रसिक बिहारी मण्डल ने धूमधाम से मनाया फाग रंगोत्सव। बरसाने की महारानी और बिहारी जी का तिलक चन्दन कर रतन प्रकाश और गीता रंगोत्सव का शुभारम्भ किया। मण्डल के सूर्य प्रकाश ने गणेश बंदना और गुरू बंदना कर रंगोत्सव में देवी देवताओं का आवाहन किया। पंकज सक्सेना ने तेरा किसने किया श्रृंगार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। ज्योति सक्सेना ने फूलों में सज रहे हैं वृन्दावन बिहारी भजन प्रस्तुत कर श्रीजी और बिहारी जी के श्रृंगार को जीवन्त कर दिया। रजत वैश्य ने गजव कर डालो सितम कर डालो गाकर भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों की अविरल प्रवाह में अनुज, ऐश्वर्या, कशिश ने फूलों और अबीर गुलाल की रंगारंग फुहार लगाई तो समूंचा वातावरण मानों बरसाना- वृन्दावन बन गया। भक्तगण फूलों और कबीर गुलाल की बर्षा में सरावोर होकर भक्तिरस में गोते लगाने लगे। बिक्की देवल की बिटिया ने मेरी चूनर पे पड गयो दाग री गाकर सभी का मन मोह लिया। शिवम सक्सेना ने मेरा खोय गयो बाजू बंद गाकर बृज की होली का एहसास कराया। मण्डल की मंजरी और यशी, अवन्तिका सहित तमाम महिलाओं ने बृज की लट्ठमार होली का आयोजन कर एक वारगी सभी रसिक जनों को बृजक्षेत्र का जीवन्त चित्रण रच दिया। राजवीर ने कान्हा जी की भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति दी। देर रात तक रसिक जन फूलों और अबीर गुलाल की फुआर के मध्य होली गीतों पर झूमते गाते रहे। कुंज बिहारी की आरती के साथ रंगोत्सब का समापन हुआ। इस आयोजन में राधा रसिक बिहारी मण्डल के समस्त सपरिवार सदस्यों सहित संजय सक्सेना, राजेश शर्मा, अजय, अरबिंद, सतीश, प्रभांशु, निश्चल सहित तमाम भक्तजन उपस्थित रहे।