बदायूँ । आज जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कैम्प कार्यालय पर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई मुख्यातिथि के रूप में सहायक संभगीय परिवहन अधिकारी अमरीश कुमार, सहायक संभगीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रामबचन गुप्ता मौजूद रहे । इस अवसर पर उपस्थित यूनियन पदाधिकारी, बस मालिक, चालक, परिचालक स्टाफ को संबोधित करते हुए सहायक संभगीय परिवहन अधिकारी अमरीश कुमार, सहायक संभगीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रामबचन गुप्ता सयुक्त रूप से कहा कि आप सभी अनुभवी व्यक्ति हो बदायूँ की यातायात व्यवस्था को महत्वपूर्ण तरीके से बसों का संचालन भी करते है। होली का समय है आप सभी को बस मालिकान, चालक, परिचालकों को ध्यान रखने की जरूरत है कुछ असामाजिक तत्व नशे में आपसे उलझने की कोशिश करेंगे आप सभी को संयम से काम लेना है। आपको उनसे उलझने की बजाय उनका नम्बर नॉट कर हमें सूचना देनी है उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही हम करेंगे उन्होंने कहा आप सभी को सवारियों को सुविधानुसार अपने गंतव्यों तक पहुँचाना है टेस में आकर किसी बसों का पीछा करना या फिर बसों को लिमिट स्पीड से ऊपर चलाने से बचना है इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हम यूनियन पदाधिकारी एवं बस मालिकान स्टाफ की तरफ से आपको आश्वासन देते है कि प्राइवेट बस यूनियन से प्रशासन को जो भी सहयोग चाहिए हम करने को तैयार है ओमकार सिंह ने डग्गामार टैम्पो व इको पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन ने उनको 16 किलोमीटर केंद्र से चलने की अनुमति दे रखी है और ये 30, 35 किलोमीटर तक चलते है और बस स्टाफ से लड़ने को उतारू रहते है तथा बस से जबरन सवारियों को उतारते है जिससे वहां शांति व्यवस्था पर असर पड़ता है। सहायक संभगीय परिवहन अधिकारी अमरीश कुमार, सहायक संभगीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रामबचन गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जल्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस समस्या का निदान करेंगे जिससे भविष्य में शांति व्यवस्था न बिगड़े बैठक का संचालन यूनियन महासचिव मुज्तहिद खान ने किया। इस अवसर पर भरत गुप्ता, रामु गुप्ता, पप्पू फारूकी, मिंटू गुप्ता, विनोद शर्मा, राजू जेन, अच्छे मियां, शादाब हुसैन, जाकिर अली, बख्तियार, हसन, फन्ने, विनोद, शयम सिंह, राजेश, सराफत आदि बस मालिकान व स्टाफ मौजूद रहे।