बरेली । फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने आज फनसिटी मे होली के रंग फोटोग्राफर्स के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , मथुरा से आये कलाकारों द्वारा बृज की होली पर मन मोहक होली के गीतों पर नृत्य किया। तथा फोटोग्राफर्स ने एक दूसरे पर रंग गुलाब लगाकर होली की बधाई दी। मुख्य अतिथि फनसिटी की निदेशक अनीता अग्रवाल ने राधा कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतरी तथा ग़ुलाल लगाकर सबको होली की बधाई दी। मिस बरेली रही तृप्ति यादव ने फोटोग्राफर्स के साथ होली के गानों की शूटिंग फनसिटी में की गयी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद आनंद ने बताया है कि प्रति वर्ष एसोसिएशन सांस्कृतिक कार्यक्रम करती है जिसमे हास्य कवि सम्मेलन, होली के राजा आदि प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। क्लिक गुरु के अनूप कुमार द्वारा सभी फोटोग्राफर्स को होली की टी शर्ट व अन्य उपहार प्रदान किये गये। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अरविन्द आनन्द अध्यक्ष, रमाकांत शुक्ला, मुकेश सक्सेना, प्रदीप सिंह ,प्रमोद कुमार, अरविन्द शर्मा, दिनेश्वर दयाल सक्सेना, अखिलेश कश्यप, वरुण जुनेजा आदि का विशेष सहयोग रहा।