बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मंगलवार सुबह समय करीब 11.30 बजे एक आटो जोकि कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज जा रहा था जिसमें करीब 6 सवारियां बैठीं थीं। जैसे ही यह आटों राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के आगे औंध कट के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रहें किसी अज्ञात वाहन ने आटों में टक्कर मार दी। जिससे आटों रोड किनारे खेत में पलट गया इसमें बैठे हुए एक व्यक्ति विशाल पुत्र नामालूम निवासी मुरादाबाद जो राजश्री मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर रहे थे की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। ऑटो में कई लोग घायल हुए बाबूराम पुत्र नोनी राम निवासी कजेपुर थाना मिलक जनपद रामपुर चंद्रसेन पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी बाला कोर्ट सीबीगंज बरेली दिवांशु पुत्र होरीलाल निवासी गूराद थाना मीरगंज बरेली डबर लाल पुत्र राम सिंह निवासी सीबीगंज बरेली गंभीर रूप से घायल हैं । इन सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से निजी हॉस्पिटल में बरेली भिजवाया गया है । ऑटो को क्रेन की मदद से थाना परिसर में खड़ा कराया गया। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची