एसआरएमएस किंग्स ने जीता फ्रैंडशिप कप

बरेली। आइएमए बरेली को सात विकेट से हरा कर एसआरएमएस किंग्स ने फ्रैंडशिप कप जीत लिया। अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में एसआरएमएस किंग्स ने फ्रैंडशिप कप हासिल किया। फाइनल मैच जीतने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एसआरएमएस किंग्स के कप्तान आदित्य मूर्ति को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 छक्कों की मदद से 14 गेंदों पर 33 रन बनाने के साथ एक विकेट लिया और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। टूर्नामेंट के 6 मैचों में एक शतक के साथ 207 रन बनाने के लिए आइएमए बरेली के डा. अनिल गंगवार को मैन ऑफ सीरीज चुना गया। 193 रन बनाने वाले आईडीए के डा. सलिल बलदेव बेस्ट बैट्समैन और 10 विकेट लेने वाले एसआरएमएस किंग्स के सुधांशु सक्सेना बेस्ट बॉलर बने। टूर्नामेंट के पांच मैचों में बेहतर फील्डिंग कर 5 कैच लेने वाले एसआरएमएस किंग्स के डा. महेश त्रिपाठी बेस्ट फील्डर चुने गए। आइडीए बरेली की टीम को दिया गया फेयर प्ले अवार्ड दिया गया।
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एसआरएमएस फ्रैंडशिप कप सीजन 3 का फाइनल मुकाबला हुआ। आईएमए बरेली के कप्तान डा. आरपी सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चौथे ओवर में 30 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद भी आईएमए बरेली ने डा. मनीष अग्रवाल (83 रन, 45 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के), डा. आरपी सिंह (27 रन, 19 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) और डा. अतुल गंगवार (43 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए। जवाब में एसआरएमएस किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में डा. विश्वदीप आउट हुए, तब टीम का स्कोर 22 था। दूसरे विकेट के लिए डा. आयुष गर्ग और डा. महेश त्रिपाठी ने 117 रन की साझेदारी की। 15वें ओवर में डा. आयुष गर्ग (64 रन, 41 गेंद, 10 चौके) और 16वें ओवर में डा. महेश त्रिपाठी (50 रन, 41 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) आउट हुए। मैच का असली रोमांच आखिरी दो ओवर में देखने को मिला। एसआरएमएस किंग्स को जीत के लिए 7 गेंदों पर 18 रन की जरूरत थी। इस मुश्किल समय पर कप्तान आदित्य मूर्ति ने छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की जरूरत को डा. रेहान ने पूरा किया और टीम का स्कोर 196 पहुंचाया। आदित्य मूर्ति (33 रन, 14 गेंद, 3 छक्के) और डा. रेहान (21 रन, 15 गेंद, 2 चौके) नाबाद रहे। फाइनल में आइएमए बरेली को 7 विकेट से हराने के साथ एसआरएमएस किंग्स ने 16 फरवरी को फ्रैंडशिप कप के पहले व उद्घाटन मैच में आइएमए बरेली से 42 रन से मिली हार का भी बदला लिया। पहले मैच में आईएमए बरेली ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए थे और एसआरएमएस किंग्स को निर्धारित ओवर में 142 रन पर रोक कर जीत अपने नाम की थी।