बरेली। बीडीए द्वारा रामवाटिका में लगी पुष्प प्रदर्शनी में महापौर डॉ उमेश गौतम संरक्षक राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के साथ राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने पुष्प प्रदर्शनी का भ्रमण किया,जहां वीसी बीडीए ने पुष्प गुच्छ देकर महापौर व साथियों का स्वागत किया और अपने साथ सुंदर रामवाटिका का भ्रमण कराया। महापौर डॉ उमेश गौतम ने लगी सुंदर प्रदर्शनी को सराह और क्या बेहतर हो सकता है उस पर चर्चा कर रामवाटिका में लगी पुष्प्रदर्शनी की प्रशंसा की। व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा ये नए बरेली का बहुत सुंदर भविष्य है हम सबका फ़र्ज़ बनता है इसे सजोए, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने बताया वास्तविकता में इसमें लगी आकृतियों और मूर्तियां अपने आप में एक आधुनिक ही है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, भ्रमण करने वालो में उपसभापति एवं युवा मंडल अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी , पार्षद नरेंद्र सिंह, अमित वर्मा,रचित अग्रवाल,नीरज रस्तोगी,आदि लोग मौजूद रहे।